सफाईकर्मी को किया गया निलम्बित
कार्य में लापावाही बरतने व अभद्रता के आरोप में सफाईकर्मी को किया गया निलम्बित
श्रावस्ती 26 जुलाई, 2019/सू0वि0/विकासखण्ड जमुनहा के अन्तर्गत राजस्व ग्राम-चैरीकोटिया का सफाई कर्मचारी राकेश सोनकर द्वारा सफाई न करने तथा ग्राम पंचायत सचिव उमाशंकर जैसवार से बिना कार्य किये ही उनसे पे-रोल पर हस्ताक्षर किये जाने पर दबाव बनाने तथा अभद्रता करने के आरोप पर जिला पंचायतराज अधिकारी ने सफाईकर्मी को निलम्बित किया है। जिला पंचायतरात अधिकारी ने बताया कि ग्राम सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय को प्रार्थना-पत्र देकर शिकायत की थी।
Report Dileep Kumar Mishra
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें