लगा ₹6000 का चूना
OLX पर बाइक बेचना पड़ा महंगा, लगा रू 6000 का चूना
वाराणसी ब्यूरो। सिगरा निवासी सुनील राय ने कल ओएलएक्स पर बाइक बेचने का प्रपोजल दिया। जिस पर एक व्यक्ति ने उत्सुकता दिखाते हुए ₹45000 में क्रय करने के लिए डील फाइनल की। उस व्यक्ति के प्रोफाइल पर फौजी का फोटो लगा था। बात ₹25000 अकाउंट में और ₹20000 नगद की तय हुई। अकाउंट में पैसा देने के लिए उस व्यक्ति ने सुनील राय से उनका अकाउंट डिटेल मांगा। अकाउंट डिटेल देने के एक दिन बाद जब सुनीला में पैसे चेक करने के लिए अकाउंट देखा तो वह दंग रह गये। उनके अकाउंट से ₹6000 निकाल लिए गए थे। साथियों सावधान हो जाएं, और ओ एल एक्स या ऐसी किसी भी वेबसाइट या फोन कॉल पर अपना अकाउंट नंबर और अन्य डिटेल कदापि ना दे। अन्यथा आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं।
ब्यूरो चीफ वाराणसी
अमित मिश्रा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें