बिना ट्यालेट के चल रहा सरकारी प्राथमिक विद्यालय
पूरा स्टाफ है महिला
प्राथमिक विद्यालय भदईपुर श्रावस्ती ने ट्यालट की सुविधा नही।आज तक ना उसने गेट लगाया गया , ना ही उसकी व्यवस्था की गई । जब कि विद्यालय में टोटल स्टाफ महिलाओं का है। उसी मे आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहा है महिलाएं या बच्चे टॉयलेट या बाथरूम के लिए कहां जाएं। सुरेंद्र कुमार मिश्रा ग्राम के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से बात की गई। वीडियो महोदय से संपर्क करके उन्होंने बताया कि वहां पर कोई व्यवस्था नहीं हो पाएगा क्योंकि पैसा ना होने का कारण बताया। और वीडियो ने धमकी दिया कि आप क्या स्वच्छता के ठेकेदार हैं ।बीएसए महोदय से भी बात किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं रिसीव किया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा श्रावस्ती
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें