गरीब का अज्ञात अपरधियो द्वारा मार्डर
अपराध नही रोक पा रही पुलिस :
बिजनौर जिले के थाना नुरपुर मे ग्राम मज़ातपुर निवासी जो की नुरपुर मे छाछ बेच कर अपने परिवार को पालता था कल लगभग साम 5 बजे कुछ लोगो ने उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया और लाश को मुज़रिम अपने साथ ले गये रात भर पुलिस लाश व मुजरिमो को तलास करती रही लेकिन कही भी पता ना चल सका सुबहा मुज़रिम लास को पास के ही जंगल मे फेक गये पुलिस ने लाश को कब्ज़े मे कर pm के लिये भेज दिया है और मुजरिमो की तलाश कर रही है
मरने वाला बुनियाद अली निवासी मज़ातपुर थाना नुरपुर का निवासी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें