छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 15
छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर
श्रावस्ती 26 जुलाई, 2019/सू0वि0/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि पुरोनिधानित प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति 2019-20 (कक्षा - 1 से 10 तक) एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा - 11 एवं उससे ऊपर) तथा मेरिट-कम-मीन्स (व्यवसायिक पाठ्यक्रम) हेतु आनलाइन आवेदन मान्त्रित किये गये हैं, जिसका सम्पूर्ण विवरण नेशनल स्कालरशिप पोर्टल www.scholarships.gov.in पर उपलब्ध है। यह छात्रवृत्ति मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, पारसी एवं जैन समुदाय के ऐसे मेधावी छात्रों हेतु है जो विगत वर्ष की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों। पात्र छात्र नेशनल स्कालशिप पोर्टल पर जाकर उसमें दिये गये निर्देशानुसार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त योजनान्तर्गत सिर्फ आनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई, 2019 से प्रारम्भ हो चुकी है। प्री-मैट्रिक आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर, 2019 है तथा पोस्ट-मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2019 निर्धारित है। आनलाइन आवेदन के पश्चात समस्त संलग्नकों सहित हार्डकापी विद्यालय/कालेज में जमा करना होगा तथा सम्बन्धित विद्यालय/कालेज के प्रधानाचार्य समस्त संलग्नकों सहित हार्डकापी समय से सत्यापन हेतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। प्रदेश सरकार या भारत सरकार छात्रवृत्ति में से किसी एक ही छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं।
रिपोर्टर दिलीप कुमार मिश्रा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें