वाराणसी पुलिस: गुडवर्क ने बनाया जनता का हीरो
वाराणसी पुलिस: गुडवर्क ने बनाया जनता का हीरो
मंडुवाडीह एस.ओ. संजय त्रिपाठी को जनता ने किया सम्मानित
पद एवं स्थिति के कारण औपचारिक रूप से प्राप्त अधिकारवादी सत्ता जहां पुलिस को जनता से दूर करती है, वही पद पर बैठे व्यक्ति के व्यक्तित्व के असाधारण गुणों एवं साहसिक कृत्योंं के कारण चमत्कारिक सत्ता जन्म लेती है जो उसे जनता का हीरो बना देती है।
इस स्वत: स्फूर्त सत्ता का मिसाल बने मंडुवाडीह थाना प्रभारी श्री संजय त्रिपाठी । कल मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस पाइपलाइन के लिए हुई खुदाई में 2 मजदूर गड्ढे में फंस गए और उनके जान पर बन आई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बिना देर किए जान पर खेलकर दोनों मजदूरों की जान बचाई। लोगों के मना करने के बावजूद मयवर्दी थाना प्रभारी गड्ढे में उतर गये।उन्होंने न तो किसी का इंतजार किया और न ही किसी को आदेश दिया।
क्षेत्र की जनता उनके इस साहसिक कृत्य की दीवानी हो गई और आज उनका स्वागत और जयकार करने थाने पहुंच गयी। पूरा थाना जयघोष के नारों से गूंज उठा। निश्चित तौर पर त्रिपाठी जी ने महकमे के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है और यह वाराणसी पुलिस के लिए गर्व की बात है।
यही नहीं संजय त्रिपाठी जी ने अपने नेतृत्व में थाने का रुप ही बदल दिया है। उल्लेखनीय है कि 90 लाख रुपए की लागत से इस थाने का रिमाडलिंग किया गया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसमें सरकार ने एक रूपये का भी सहयोग नहीं किया है। यह कार्य क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया है। यह श्री त्रिपाठी के व्यक्तित्व और नेतृत्व की सफलता बयां करता है।
पग पग मीडिया परिवार थाना अध्यक्ष श्री संजय त्रिपाठी जी के इस जज्बे को सलाम करता है और उनके उज्ज्वल और मंगलमय भविष्य की शुभकामना देता है।
ब्यूरो चीफ वाराणसी
अमित मिश्रा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें