विश्व रजक महासंघ का आयोजन
रांची,विश्व रजक महासंध की प्रतिनिधित्व गुजरात बड़ोदरा से डॉ० रुपा चौधरी, महाराष्ट्र कल्याण मिनाक्षी दोक्षी, पंजाब मुक्तसर से राजकुमार कटेसरिया, रामपुरा फुल से राजू पवार, दिल्ली द्वारका से श्याम सिंह राजन, मंजू राजन, मदनलाल चौहान उत्तर प्रदेश वाराणसी से संस्थापक रंजीत कुमार, मध्य प्रदेश भिण्ड से रमेश चंद्र वर्मा, बिहार से पटना डॉ० अरुण कुमार एवं डॉ० राजीव कुमार रंजन गया में उमेश रजक, पश्चिम बंगाल कोलकाता से हीरालाल रजक, हुगली से लक्ष्मण रजक सुरेन्द्र रजक, रवि रजक अन्य प्रदेशों से रजक समाज बंधु अखिल भारतीय जब संत गाडगे संस्थान द्वारा आयोजित रांची झारखंड में राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष मदनलाल दास( व्यवस्थापक/ संयोजक) ललन आंनदकर एवं रंजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित की। जिसमें अखिल भारतीय संत गाडगे संस्थान के पदाधिकारीगण अवधेश सिंह,लक्ष्मण दास ने कार्यकम की अध्यक्षता की ।अखिल भारतीय संत गाडगे संस्थान के संरक्षक मदनलाल दास संयोजक उकललन आनंदकर ने किये।इस कार्यक्रम में पहारि पधारे स्तन अखिल भारतीय संत गाडगे संस्थान के पदाधिकारी अवजेश सिंह, मनोज कुमा...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें