प्रधानमंत्री जी गोद लें गांव
अभिशाप झेल रहे शिवदासपुर के लोगों ने की मांग
समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री जी गोद लें गांव
समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री जी गोद लें गांव
वाराणसी। मंडुआडीह, शिवदासपुर।
रोहनिया विधानसभा में स्थित शिवदासपुर गांव जहां कभी रेड लाइट एरिया हुआ करता था, दशकों से उपेक्षा का शिकार है। उपेक्षा और तिरस्कार से ग्रामवासी बहुत ही कुंठित हैं। आज यह गांव विकास के लिए तड़प रहा है। उस समय संदीप पांडे के नेतृत्व में गुड़िया संस्था ने शिवदासपुर को रेड लाइट एरिया से मुक्ति दिलाई थी। इसके लिए श्री संदीप पांडे जी को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार भी मिला था। आज का संपूर्ण क्षेत्र विकास की बहुतायत समस्याओं से जूझ रहा है।
सड़क सीवर शिक्षा आदि बुनियादी जरूरतों के आभाव का दंश यहां के स्थानीय निवासी झेल रहे हैं। विडंबना यह है कि काशी विद्यापीठ ब्लाक जो विकास का केंद्र है वह शिवदासपुर में ही स्थित है। इसे कहते हैं चिराग तले अंधेरा होना।
आज इस गांव के निवासियों ने ग्राम पंचायत पर एकत्रित होकर पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए शिवदासपुर को गोद ले लेवें।निवेदक- शिवानंद उर्फ कैलाश प्रधान,धीरज गुप्ता,संदीप केसरी,उमेश विश्वकर्मा,अजातशत्रु सिंह,लक्खी गुप्ता,संगीता गिरी,लल्लू केसरी,राजू गुप्ता,केशव यादव,शिवनारायण गुप्ता, मीरा देवी,मुन्नी देवी पूर्व बीडीसी,आदि ।
आज इस गांव के निवासियों ने ग्राम पंचायत पर एकत्रित होकर पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए शिवदासपुर को गोद ले लेवें।निवेदक- शिवानंद उर्फ कैलाश प्रधान,धीरज गुप्ता,संदीप केसरी,उमेश विश्वकर्मा,अजातशत्रु सिंह,लक्खी गुप्ता,संगीता गिरी,लल्लू केसरी,राजू गुप्ता,केशव यादव,शिवनारायण गुप्ता, मीरा देवी,मुन्नी देवी पूर्व बीडीसी,आदि ।
ब्यूरो चीफ वाराणसी अमित मिश्रा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें