रायबरेली: कांग्रेस MLA अदिति सिंह की गाड़ी का दबंगों ने पीछा कर पलटी गाड़ी
रायबरेली में मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया गया जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक इलाके के कुछ दबंग कथित तौर पर अदिति पर हमला करने के इरादे से पीछा कर रहे थे.
मिली खबर के मुताबिक मंगलवार को रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है. ये मामला भी उसी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सिर्फ अदिति ही नहीं अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग करने जा रहे अन्य जिला पंचायत सदस्यों पर भी दबंगों ने फायरिंग की है. सदस्यों पर फायरिंग के बाद ही दबंगों ने सदर विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया.ये घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास की बताई जा रही है. बता दें कि बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई अवधेश सिंह पर इस मामले में शक जाहिर किया जा रहा है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें