पुलिस की तत्परता
इलाहाबाद पुलिस : ट्रेन में बैग खो जाने की सूचना पर इलाहाबाद पुलिस में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र अवस्थी ने कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए तत्काल ट्रेन की लोकेशन पता कर मौके पर पहुंचकर बैग खोजकर उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया।
नोएडा पुलिस : थाना फेस-3 नोएडा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश ताजिम गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा व एक मोटरसाइकिल बरामद ।
हाथरस पुलिस : हाथरस पुलिस ने 35,000 रुपए के इनामी बदमाश को एक तमंचा 315 बोर, 09 जिंदा कारतूस 315,02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 देसी जिंदा बम एवं एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UP 80 DB 8876 सहित किया गिरफ्तार |
लखनऊ पुलिस : थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद तमन्चा बरामद ।
लखनऊ पुलिस : आज सुबह 10:30 बजे एक्सिस बैंक के ATM मे पैसा निकालने गये PVR0490 के कमाण्डर इशरार खान को एक पर्स मिला, खोल कर देखने पर उसमें 7000 रूपये व जरूरी कागजात थे, PRV ने लाइसेंस में लिखे पते पर जाकर महिला को उसका पर्स वापस किया, पर्स पाकर महिला की खुशी का ठिकाना न रहा, उसने UP POLICE को थैंक यू कहा।
बिजनौर पुलिस : थाना कोतवाली शहर व नगीना पुलिस द्वारा तोडी गयी कच्ची शराब बनाने कि भटटिया व दो अभियुक्तो किया गिरफ्तार।
वाराणसी पुलिस : चंदौली पुलिस द्वारा 15 हजार रूपये का ईनामी बदमाश तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें