पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के दौरान तीन सैनिक घायल भी हुए हैं
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर यह घटना राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में हुई। इस घटना में एक भारतीय सैनिक के शहीद होने की खबर है, तीन अन्य सैनिक घायल भी हैं। सेना के सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना सोमवार को सुबह 5.30 बजे के आसपास हुई। पाकिस्तान ने छोटे हथियारों और मोर्टार आदि से गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना की ओर से भी उपयुक्त जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों तरफ से सिलसिला करीब डेढ़-दो घंटे चलता रहा। इसके बाद सुबह सवा सात-साढ़े सात के करीब गोलीबारी थम गई। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने भी इसकी पुष्टि की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें