मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी सपा-बसपा का गठबंधन
इससे पहले दोनों दलों ने उत्तर प्रदेश में साथ लड़ने का फैसला लिया था। इस गठबंधन में यूपी की 80 सीटों में से 75 सीटों पर दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है। सपा इनमें से 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि 38 सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी। यूपी की अन्य 5 सीटों में से 2 सीटें रायबरेली और अमेठी हैं, जिनपर इस गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी सांसद हैं।
माना जा रहा है कि सपा-बसपा गठबंधन में यूपी की 3 सीटें अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी के लिए रखी गई हैं। इसके लिए जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात भी हुई है, हालांकि इस फैसले पर अभी मुहर नहीं लगी है।
अगर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो साल 2014 में दोनों दलों को यूपी से बाहर एक भी सीट नहीं मिली थी। सपा यूपी में 5 सीटें जीतने में सफल हुई थी जबकि बसपा का तो पूरे देश से सूपड़ा-साफ हो गया था और उसे एक भी लोकसभा सीट जीतने में सफलता हासिल नहीं हुई थी। लेकिन वोट शेयर के मामले में बसपा तीसरे सबसे बड़ी पार्टी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें