मायावती को ट्विटर पर होना चाहिए
मायावती को ट्विटर पर होना चाहिए
आखिरकार बीएसपी सुप्रीमो मायावती ट्विटर पर आ ही गईं. 22 जनवरी को बने अकाउंट @SushriMayawati को अचानक से बहुत लोग फॉलो कर रहे हैं। फॉलो करने वालों में कांग्रेस और बीजेपी के भी कई नेता शामिल हैं। यही नहीं जयंत चौधरी और तेजस्वी यादव भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं।लंबे वक्त से बीएसपी के लोग ये चाहते थे कि पार्टी और मायावती भी ट्विटर पर आएं ताकि उनकी बातें लोगों तक पहुंच सकें। लेकिन मायावती प्रेस कॉन्फ्रेस और विज्ञप्ति के जरिए ही संवाद करती रहीं। इसके अलावा वो लोगों के साथ सीधा संवाद रैलियों और जनसभाओं के माध्यम से करती रहीं.2017 के विधानसभा चुनाव में भी इस बात की जरूरत महसूस की गई कि पार्टी और मायावती को ट्विटर पर होना चाहिए। अब 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ट्विटर पर आ गई हैं। हालांकि अभी तक ये ट्विटर हैंडल वैरीफाई नहीं किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें