CM शहर में छात्र की हत्या
CM शहर में और पुलिस चौकी से सटे नौवीं के छात्र की ईंट से कूंच-कूंच कर की हत्या
लंका थाना क्षेत्र के रमना इलाके की घटना :
वाराणसी : यूपी की कानून व्यवस्था शनिवार को तार-तार होती नजर आई। आलम यह कि मुख्यमंत्री शुक्रवार से ही शहर में थे। दिन में वह लंका क्षेत्र के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में थे। उनकी सुरक्ष के लिए 10 जिलों की फोर्स लगाई गई थी। उधर इसी लंका क्षेत्र के रमना गांव के एक निर्माणाधीन मकान में एक नौवीं कक्षा के छात्र की कूंच-कूंच कर हत्या कर दी गई। घटना रमना पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर हुई। घटना की सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है पर अभी तक घटना की वजह का पता नहीं चल सका है।
वह रोहनिया के माधोपुर गांव के रहने वाले संजय सिंह का छोटा बेटा था जिसका नाम था सौरभ सिंह (15)। वह सुसुवाहीं के नवनीता कुंवर स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सौरभ 29 जनवरी से स्कूल नहीं जा रहा था। उसके साथ उसके 02 साथी भी स्कूल नहीं आ रहे थे। सौरभ की जहां हत्या की गई, वहां से पुलिस को खून से सनी हुई बोतल का एक टुकड़ा, डंडा, ईंट और सौरभ का स्कूल बैग मिला है।निर्माणाधीन मकान के पास एक बाइक सवार रुका। मकान के बाहर साइकिल खड़ी देख उसने पास के दुकानदार से पता किया तो मालूम हुआ कि साइकिल बहुत देर से खड़ी है। अंदर जाकर उसने देखा तो खून से लथपथ सौरभ एक कमरे में पड़ा हुआ था। सिगरेट का बुझा हुआ टुकड़ा भी मिला है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के वक्त वहां सिगरेट कौन पी रहा था।
ब्यूरो चीफ वाराणसी अमित मिश्रा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें