नशे में डूबता अपना सुल्तानपुर

 


सुल्तानपुर में फलफूल रहा नशे का काला करोबार   


           


नशे के कारोबार नें सुल्तानपुर शहर में अपनी गहरी जड़े जमा ली है जिसकी चपेट में बड़े घरों के बच्चे, युवक, कारोबारी आकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे है। नगर कोतवाली पुलिस गाहे-बगाहे एकआध कार्यवाही कर इस बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने के असफल प्रयास का दावा करती रहती है। जबकि अंदरखाने पुलिस पर मिलीभगत से उगाही करते हुए इस धंधे में सहयोग के आरोप लगते रहते हैं । शहर का करौंदिया, विवेक नगर  गभड़िया, मेजरगंज, शास्त्री नगर, दरियापुर, आजाद नगर, नेशनल सिनेमा रोड, किराना मंडी, नवीपुर, स्टेडियम के पीछे, पीडब्ल्यूडी  पर्यावरण पार्क जैसे इलाकों में नशे के कारोबारियों व नशेड़ीयो का जमघट लगा रहता है। सूत्र बताते हैं  नगर कोतवाली पुलिस को  इसकी पूरी जानकारी है पर कोई सटीक कार्यवाही इनके द्वारा नहीं की जाती यहां तक की शहर में इसके विक्रेता स्थल की भी पुलिस को पुख्ता जानकारी है । चरस, स्मैक, इंजेक्शन व गांजे के नशे की चपेट में आए युवा शहर भर में  चोरी छिनैती, टप्पे बाजी आदि घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । पुलिस इन नशेड़ी युवकों के ऊपर बड़ी कार्यवाही करने से बचती नजर आ रही है । बढ़ते नशेडिओ के कारनामों से शहर की जनता में  नशे के कारोबारियो नशेडिओ व पुलिस के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है जो आने वाले दिनों में  विस्फोटक रूप लेने को आतुर दिख रहा है । 


               


 ब्यूरो चीफ, सुल्तानपुर, राजीव गुप्ता 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या